THE REPORTER TV

______ We Report India ________

पलनाडु में ACB का छापा—बिजली AE मस्तान 25 हजार लेते पकड़ा गया

पलनाडु ज़िला, करमपुडी:  करमपुडी के बिजली विभाग में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पेड्डा कोटा मस्तान को एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, करमपुडी में वली इंजीनियरिंग नाम से दुकान चलाने वाले शेख़ मस्तान जानी ने अपने शॉप के लिए बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। आरोप है कि इसके लिए AE मस्तान ने उनसे रिश्वत की मांग की।

रिश्वत मांग से परेशान पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB से की। शिकायत के आधार पर ACB ने जाल बिछाया और ऑपरेशन के दौरान AE पेड्डा कोटा मस्तान को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस रेड का नेतृत्व ACB एडिशनल एसपी महेंद्र ने किया। इस कार्रवाई में सीआई नागराजू, सुब्बाराव, मनमध राव, सुरेश बाबू, तथा अन्य एसआई और स्टाफ भी शामिल रहे।

ACB ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दें और शिकायत दर्ज कराएं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :