THE REPORTER TV

______ We Report India ________

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर, भलस्वा लैंडफिल खत्म करने का लक्ष्य तय

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में है। हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बड़ा ऐलान किया।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 10 हजार एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में चुनिंदा कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे और बाद के चरणों में सभी क्लासरूम को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य तय किया गया है।

पिछली सरकार पर साधा निशाना

शिक्षा मंत्री ने प्रदूषण को लेकर पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ज़मीनी समाधान देने के बजाय केवल विज्ञापन की राजनीति की गई।
उन्होंने कहा, “कभी ऑड-ईवन, कभी ‘गाड़ी ऑफ’ जैसे दिखावटी अभियान चलाए गए, लेकिन इनका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। नगर निगमों को समय पर फंड नहीं दिए गए, सफाई कर्मचारियों की अनदेखी हुई और स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी समाधानों पर गंभीरता से काम नहीं किया गया।”

नई ईवी पॉलिसी और सफाई पर जोर

आशीष सूद ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा नई ईवी पॉलिसी लागू की जा रही है। भलस्वा लैंडफिल को खत्म करने का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगमों को मजबूत कर सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है और सफाई कर्मचारियों के अधिकार, संसाधन और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बिना पीयूसीसी वाहनों पर सख्ती

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 18 दिसंबर से बिना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) वाले वाहनों को पेट्रोल पंप से ईंधन न देने का आदेश जारी किया है। इसके बाद गुरुवार को एक ही दिन में 61 हजार से ज्यादा लोगों ने पीयूसीसी बनवाया।

इसके अलावा दिल्ली में ट्रकों के जरिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल लाने और निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दिल्ली में बाहर से आने वाले निजी वाहनों में अगर बीएस-4 से कम मानक वाले वाहन पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।

सरकार का साफ हवा का दावा

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा था कि सरकार दिल्लीवासियों को साफ हवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब सरकारी स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :