THE REPORTER TV

______ We Report India ________

वायुसेना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित

विजयवाड़ा में 12 अक्टूबर को 93वां भारतीय वायुसेना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और गर्व के साथ मनाया गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों से वायुसेना के पूर्व सैनिक इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे और देशभक्ति की भावना के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एयर कमोडोर टी. श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) शामिल हुए। राज्य एक्स-सर्विसमेन लीग के अध्यक्ष रेड्डी श्रीनिवास वर प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। वर प्रसाद द्वारा पूर्व सैनिकों के हित में की जा रही सक्रिय सेवाओं और प्रयासों की सभी ने सराहना की।

यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें सरकार को पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए प्रस्तुत की जाने वाली याचिकाओं और सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस समारोह में एसोसिएशन अध्यक्ष मुसुनूरु रवि (सेवानिवृत्त डीएसपी), मुख्य सचिव तुम्मला सांबशिवराव, और कार्यकारिणी सदस्य जी.वी. आंजनेयुलु, के.एस. चलम, तथा जी. विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भारतीय वायुसेना के जांबाज़ सैनिकों को सम्मान अर्पित करते हुए आयोजित यह समारोह युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बना।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :