THE REPORTER TV

______ We Report India ________

DELHI SONIA VIHAR FIRE: सभापुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, समय रहते टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली — दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके सभापुर में गुरुवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री और उससे सटे गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। यह इलाका सोनिया विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आग की सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं, जबकि यूपी बॉर्डर से सटे होने के कारण उत्तर प्रदेश दमकल विभाग की भी चार से पांच गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।

दमकल विभाग के अधिकारी पीएस मीणा ने बताया कि गोदाम में रखे ड्रमों में बड़ी मात्रा में केमिकल मौजूद था, जिसकी वजह से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

Delhi: Massive fire erupts in Sonia Vihar's chemical factory; fire-fighting  ops underway

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए थे, जिससे जान-माल की बड़ी क्षति टल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, फैक्ट्री में केमिकल से संबंधित उत्पाद तैयार किए जाते थे। आग लगते ही जोरदार धमाके भी सुनाई दिए, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री और गोदाम को सुरक्षा के मद्देनज़र सील कर दिया है।

फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। अगर दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंचते, तो यह हादसा और भी भयावह रूप ले सकता था।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :