THE REPORTER TV

______ We Report India ________

दिल्ली में फिर बम की धमकी से हड़कंप, IGI एयरपोर्ट, स्कूल और अन्य संस्थानों को उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली, 28 सितंबर – राजधानी दिल्ली में बम की धमकी भरे ई-मेल्स का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI एयरपोर्ट), नोएडा स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास स्थित सर्वोदय विद्यालय सहित कई संस्थानों को उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे ई-मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तुरंत जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा ईमेल रविवार सुबह प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया कि इन जगहों पर विस्फोटक उपकरण लगाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वॉड, अग्निशमन कर्मी और पुलिस बल को संबंधित स्थानों पर रवाना किया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी दी, “हमें सुबह धमकी वाले ईमेल की सूचना मिली थी। टीमों ने तत्काल सभी स्थानों पर पहुंचकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, अब तक की जांच में किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।”

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि धमकी भरा ई-मेल किसने और कहां से भेजा। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है और मेल की तकनीकी जांच जारी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में बम धमकी देने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और हवाई अड्डे जैसे संवेदनशील स्थानों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, हालांकि इनमें से अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।

दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि ई-मेल भेजने के पीछे किसकी साजिश है और इसका उद्देश्य क्या था। फिलहाल दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :