नई दिल्ली – दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट परिसर में बम लगाए जाने की बात कही गई थी। इस खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया और सभी अदालती कार्यवाही स्थगित कर दी गईं।
ईमेल में दी गई धमकी, पाक-तमिलनाडु गठजोड़ का जिक्र
सुबह 10:41 बजे हाईकोर्ट प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर के जज रूम और कोर्ट रूम में तीन बम लगाए गए हैं। मेल में धमकी दी गई कि कोर्ट को दोपहर 2 बजे तक खाली कर दिया जाए। ईमेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु के कथित गठजोड़ की बात भी कही गई है, जिससे जांच एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।
तुरंत एक्शन में आई पुलिस, तलाशी अभियान जारी
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बिना देर किए हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया। कोर्ट के ‘न्यू ब्लॉक’ को विशेष रूप से चिन्हित कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की मदद से हर कोना छाना जा रहा है।
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने जानकारी देते हुए बताया, “एसओपी के अनुसार बम निरोधक टीमें और डॉग स्क्वॉड परिसर में हैं। हमने पूरी जांच की है और अब तक इसे अफवाह पाया गया है।”
बार एसोसिएशन ने दी जानकारी, दोपहर तक फिर शुरू हो सकती है कार्यवाही
दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. हरिहरन ने बताया, “तलाशी अभियान अभी भी जारी है, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हमने सभी वकीलों और मुवक्किलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कोर्ट का माहौल पूरी तरह नियंत्रण में है और उम्मीद है कि दोपहर 2:30 बजे तक अदालती कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा।”
कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल
जैसे ही बम धमकी की खबर फैली, जज अपनी-अपनी कोर्ट छोड़कर बाहर निकलने लगे। कर्मचारियों और वकीलों में भी दहशत का माहौल बन गया। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में लिया और पूरे परिसर को सील कर दिया।
दिल्ली में हाल ही में लगातार मिल रही हैं बम धमकियां
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में कई अहम संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ दिन पहले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और दिल्ली सचिवालय को भी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। दोनों मामलों में भी समय पर कार्रवाई कर पुलिस ने स्थिति को संभाला था।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
फिलहाल दिल्ली पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां इस धमकी भरे ईमेल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हैं। ईमेल भेजने वाले की पहचान और उसके पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम सेल सक्रिय हो गया है। साथ ही, हाईकोर्ट की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।