THE REPORTER TV

______ We Report India ________

सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण .. अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल

जहाँ भी खाली ज़मीन दिखाई देती है, वहाँ अतिक्रमण होना आम बात बनती जा रही है। सरकारी भूमि खाली पड़ी हो तो उस पर टिन शेड, प्रीकास्ट दीवारें खड़ी कर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बिना किसी सरकारी अनुमति के सरकारी ज़मीन पर सड़क निर्माण भी हो रहा है, लेकिन अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं, जिससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं।

तेलंगाना के मेदक ज़िले के चिन्ना शंकरमपेट मंडल अंतर्गत कामाराम गाँव की सीमा में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का मामला स्थानीय स्तर पर गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि सरकारी अनुमति के बिना निर्माण कार्य चल रहा है, फिर भी संबंधित अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

सर्वे नंबर 166/1/ए और 166/ए/1/2 में स्थित सीलिंग भूमि पर एसजी स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अवैध रूप से पट्टा प्राप्त कर निर्माण किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पुलपल्ली यादगिरि यादव ने सरकारी अधिकारियों को औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है।

हालांकि, अधिकारियों की ओर से कोई प्रभावी प्रतिक्रिया न मिलने के कारण ज़िले में अवैध निर्माणों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आरोप है कि अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर केवल औपचारिक नोटिस जारी कर अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी से बच रहे हैं, जबकि सरकारी भूमि की रक्षा के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है।

अब देखना यह है कि अधिकारी कब तक चुप्पी साधे रहते हैं या फिर इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :