THE REPORTER TV

______ We Report India ________

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का तीसरा दिन : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में SIR के खिलाफ जारी विरोध

पटना — बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के खिलाफ महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज तीसरे दिन में प्रवेश कर चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य SIR प्रक्रिया के खिलाफ जनजागरण और निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाना है।

हनुमान मंदिर से हुई आज की यात्रा की शुरुआत

मंगलवार सुबह 8 बजे इस यात्रा की शुरुआत गया जिले के वजीरगंज स्थित पूनम हनुमान मंदिर से की गई। पूजा-अर्चना के बाद यात्रा नवादा की ओर रवाना हुई।

नवादा में दो प्रमुख ठहराव

पहला ठहराव नवादा के भगत सिंह चौक पर हुआ, जहां स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें SIR के कथित दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इसके बाद यात्रा का लंच ब्रेक नवादा के आईटीआई कॉलेज मैदान में रखा गया।

शाम को बरबीघा में ठहराव और रात्रि विश्राम

दोपहर के भोजन के बाद यात्रा फिर से रवाना हुई और सैदपुर वारसलीगंज-खरंथ रोड होते हुए शाम 4 बजे बरबीघा की ओर बढ़ी। यात्रा का आज का अंतिम ठहराव रात 7:30 बजे शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित डॉ. कृष्ण सिंह चौक पर हुआ।

रात्रि विश्राम बरबीघा के एसकेआर कॉलेज ग्राउंड में निर्धारित है, जहां राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता रात्रि विश्राम करेंगे।


विपक्ष का निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप

महागठबंधन ने SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश बताते हुए आरोप लगाया है कि इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” करार देते हुए मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए जनता से जुड़ने का आह्वान किया है।


अब तक की यात्रा : रोहतास से गया तक

  • 17 अगस्त को यह यात्रा सासाराम (गांधी मैदान), रोहतास से शुरू हुई थी, जहां एक बड़ी जनसभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग की SIR प्रक्रिया की आलोचना की थी।

  • यात्रा का पहला दिन औरंगाबाद में समाप्त हुआ।

  • दूसरे दिन यात्रा में देव के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की गई और शाम को गया में सभा आयोजित की गई।


आगे की योजना

महागठबंधन की यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होते हुए चुनाव आयोग पर दबाव बनाने और मतदाता जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। आने वाले दिनों में इस यात्रा के और भी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों से गुजरने की संभावना है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :