contact@thereportertv.com
+91 9492986819, +91 9493291809

THE REPORTER TV

______ We Report India ________

हथिनी के हमले से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तराखंड  – देहरादून: राजधानी देहरादून से सटे थानो रेंज में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और चिंता में डाल दिया है। जंगल मार्ग से गुजर रहे एक परिवार पर हथिनी ने हमला कर 12 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। उत्तराखंड में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के बीच यह घटना वन विभाग के लिए गंभीर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।

घटना जॉलीग्रांट क्षेत्र के कोठारी मोहल्ले निवासी एक दंपत्ति के साथ हुई, जो अपने बेटे को लेकर स्कूटी से थानो रेंज के जंगल मार्ग से गुजर रहे थे। शाम के समय जैसे ही वे जंगल के भीतर पहुंचे, एक हथिनी अचानक स्कूटी के पास आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों और विभागीय अधिकारियों के अनुसार हथिनी ने अचानक बच्चे को अपनी सूंड से पकड़कर उठा लिया और जोर से पटक दिया। गंभीर चोटों के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हथिनी के हमले के बाद लंबे समय तक उसी स्थान पर खड़े रहने के कारण बच्चे को संभालना और उसे अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो गया। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से यह हथिनी अपने शावक के साथ इसी क्षेत्र में घूम रही थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस अवस्था में हथिनी अत्यधिक संवेदनशील होती है और किसी भी हलचल पर आक्रामक प्रतिक्रिया दे सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के डीएफओ नीरज शर्मा मौके के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें हथिनी और उसके मूवमेंट पर लगातार नजर रख रही हैं। साथ ही स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को फिलहाल जंगल के इस मार्ग से न गुजरने की सख्त हिदायत दी गई है। डीएफओ ने कहा कि हथिनी अपने शावक की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक आक्रामक व्यवहार दिखा रही है, ऐसे में आसपास जाना बेहद खतरनाक हो सकता है।

वन विभाग ने घटना के बाद इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विभाग का कहना है कि लगातार बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष के बीच यह घटना स्पष्ट चेतावनी है कि विशेषकर शाम के समय जंगल क्षेत्रों से अनावश्यक आवाजाही से बचना अत्यंत जरूरी है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में गहरा शोक और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :