contact@thereportertv.com
+91 9492986819, +91 9493291809

THE REPORTER TV

______ We Report India ________

अमिताभ बच्चन का भोपाल कनेक्शन, बोले- ‘वहां के जमाई राजा हैं’ ( Kaun Banega Crorepati 14 )

मुंबई: ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के आज के एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट से बातचीत करते नजर आते हैं.

यह वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में बिग बी खुद को भोपाल का जमाई राजा बताते हैं. दरअसल, हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट दीपेश जैन भोपाल के रहने वाले हैं और बिग बी को अपना परिचय देते हुए वह इस बात का जिक्र करते हैं, जिस पर अमिताभ बच्चन कहते दिखाई देते हैं कि “मान्यवर, आप भोपाल से हैं और हम वहां के जमाई राजा हैं.”

अब तक तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन दरअसल भोपाल की रहने वाली हैं. वीडियो में दीपेश जैन अमिताभ बच्चन को बताते दिख रहे हैं कि कैसे वह हमेशा से एक दिन केबीसी 14 की हॉट सीट पर आना चाहते थे. वह इस शो के इस कदर दीवाने थे कि उनके फोन की रिंगटोन भी केबीसी की सिग्नेचर ट्यून थी. लोग उन पर हंसते और उनका मजाक उड़ाते थे, पर उन्हें इस बात का पूरा विश्वास था कि एक दिन उनका यह सपना जरूर पूरा होगा. खैर, बरसों का उनका यह सपना आखिरकार पूरा हो ही गया.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

ताज़ा खबर: :

Live Sports  

और खबरें देखें :